सभी महिलाओ की ख्वाहिश होती है की उसके बाल काले घने रेशमी बाल हो और साथ में उसके बाल उसकी पर्सनेलिटी को भी सूट करे। महिलाए तो इस बात का खास ध्यान रखती है कि उनके बालो की सुंदरता हमेशा बनी रहे।
रेशमी मुलायम बाल पाने के लिए बालो को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है।इसके लिए आपको यह जानना जरूरी है की आपको किस प्रकार अपने बालो की देखभाल करनी है ।आइये और जानिए कुछ टिप्स जिससे आप रेशमी मुलायम बाल पा सके।
RECOMMENDED:
बालो को स्ट्रेट करने के प्राकृतिक उपाय
गंजेपन की समस्या से कैसे बचे
बनाये अपने बालो को रेशमी मुलायम
1. स्वस्थ बाल पाने के लिए बालो की सही ढंग से साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए। यदि आपके बाल छोटे है तो आप रोजाना बालो को शैम्पू कर सकते है और यदि आपके बाल लम्बे है तो आप हर दूसरे – तीसरे दिन शैम्पू जरूर करे।
2. बालो की धुलाई करने के बाद बालो को कंडीशनर भी करना चाहिए। अगर आप रोज बाल धोते है तो सप्ताह में कम से कम एक बार कन्डीशनिंग जरूर करे। इससे आपके बाल रेशमी और मुलायम बनेगे।
3. बालो को स्वस्थ और चमकदार बनाने के लिए एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है इसके लिए आप सप्ताह में या 15 दिन में बालो को धोने से पहले दही, मुल्तानी मिट्टी, आंवला इत्यादि का प्रयोग कर सकते है।
4. इसके अलावा आप महीने में कम से कम 3 बार अपने बालो में अंडे से कंडीशनिंग कर सकती है।आप चाहे तो बालो में मेहंदी भी लगा सकते है। इससेअपके बालो में न सिर्फ मजबूती आएगी बल्कि आपके बाल रेशमी और मुलायम भी बनेगे।
5.यदि आप काले घने मुलायम बाल चाहती है तो बालो पर प्रयोग किये जाने वाले उत्पादो का खास ध्यान रखना चाहिये। इसके लिए आपको होममेड उत्पाद का प्रयोग करना चाहिए,आप बाजार के केमिकल युक्त उत्पादों को प्रयोग करने से बचना चाहिए या फिर हर्बल उत्पादों का प्रयोग करना चाहिए।
6. बालो में चमक लाने के लिए समय समय पर बालो की मालिश भी करनी जरूरी है।इसके लिए आपको सिर धोने से पहले हल्के गर्म तेल से बालो आधा एक घन्टे पहले अच्छे से तेल लगाए।
7.बालो को गर्म पानी से न धोये,बाल धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करे अन्यथा आपके बाल कमजोर पड सकते है।
8. बालो को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करे, इससे बाल कमजोर हो सकते है
9.गीले बालो में कंघी न करे बल्कि बालो को सुखने दे और बालो को ज्यादा कसकर न बांधे।दूसरे की इस्तेमाल की गई कंघी का प्रयोग न करे।