ब्लैक हैंड्स का होना एक आम समस्या है। त्वचा का खास ख्याल रखते हुए भी ऐसा कई बार होता है कि ब्लैक हैंड्स की समस्या पैदा हो जाती है।लड़का हो या लड़की यह समस्या दोनों में से किसी को भी हो सकती है और वे हमेशा इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के उपाय अपनाते रहते है।
ब्लैक हेड्स की समस्या हमारी त्वचा पर धूल-मिट्टीके जम जाने पर, हाइजीन की कमी, नींद पूरी न होना और पोषण की कमी के कारण होते है।
चेहरे पर होने वाले ब्लैक हैंड्स आपकी खूबसूरती को बिगाड़ते है ही बल्कि आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुचते है। ब्लैक हैंड्स को कभी भी दबाकर नही निकलना चाहिए, इससे आपकी त्वचा पर निशान पड जायेगे। इन निशानों को दूर करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसका इलाज हम घर बैठे आसानी से कर सकते है, कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से निजात पा सकते है।
ब्लैक हैंड्स दूर करने के उपाय
1. नींबू के रस में दो चम्मच शहद और एक चम्मच चीनी मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले। अब उस पेस्ट को ब्लैक हैंड्स वाली जगह पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दे।उसके बाद उंगलियो की सहायता से रगड़ कर चेहरे को साफ कर ले। इन तीनो चीजों का मिश्रण अत्यन्त कथीर परत का होता है। जिससे यह चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी को खीच कर बाहर निकलता है।
2. टमाटर आपके चेहरे को किसी भी प्रकार के सक्रमण से बचाता है क्योकि यह एक एंटीसेप्टिक के रूप में कार्य करता है।
सबसे पहले टमाटर को मैश करके इसका महीन लेप बना ले, और सोने से पहले उस लेप को ब्लैक हैंड्स पर अच्छी तरह लगाये।सुबह हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर ले।
3. अंडा का भीतरी सफेद भाग और शहद के प्रयोग से ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले अंडे से उसका पीला भाग निकल दे, उसके बाद बचे हुए सफेद भाग में 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।
उसके बाद तैयार पेस्ट को ब्लैक हैंड्स वाले स्थान पर लगाकर छोड़ दे। पेस्ट के सुख जाने पर हल्के गर्म पानी से चेहरे को साफ कर ले।
4.सन्तरे के छिलके को सुखाकर उसके चूर्ण बनाकर उसे ब्लैक हैंड्स पर धीरे-धीरे रगड़े।इसके उपयोग से चेहरे में जमी धूल-मिट्टी को साफ किया जा सकता है।
5. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए 3 चम्मच बेकिंग सोडा(खाने का सोडा) में 3 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बनाये और पेस्ट को ब्लैक हैंड्स वाले स्थान पर लगाकर छोड़ दे। कुछ देर बाद इसे हल्के गर्म पानी से साफ कर
ले।
6. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल और ओट्स को मिलाकर मास्क बनाकर चेहरे पर लगाये, इससे ब्लैक हैंड्स साफ हो जाते है।
7. आलू में स्टार्च पाया जाता है, जिसके इस्तेमाल करने से आप ब्लैक हैंड्स से निजात पा सकते है।ब्लैक हैंड्स से निजात पाने के लिए कच्चे आलू की स्लाइस को ब्लैक हैंड्स वाली त्वचा पर हल्की मसाज करने से ब्लैक हैंड्स साफ हो जाते है।
8. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए अंगूर को अच्छी तरह मैश करके पेस्ट बनाकर उसे ब्लैक हैंड्स पर लगाये और 15 मिनट तक सूखने दे।उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर ले।
9. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए धनिया की पत्तियो को महीन पीसकर उसमे हालति पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाकर ब्लैक हैंड्स पर लगाये। इसके सूखने के बाद पानी से साफ क्र ले।
10. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए खीरे के रस में नीबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर अपने चेहरे पर लगाये।15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो ले।
11. रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ करे। इससे त्वचा पर ब्लैक हैंड्स और मुँहासे नही होंगे।
12. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए आप केले के छिलके को या केले को मैश करके चेहरे पर लगाये।आराम मिलेगा।
13. हफ्ते में एक बार चेहरे पर स्क्रब करे। स्क्रब करने से त्वचा पर जमी धूल-मिट्टी और ब्लैक हैंड्स साफ हो जाते है।
14. नीबू के रस में नमक मिलाकर ब्लैक हैंड्स पर लगाकर छोड़ दे। 10 मिनट बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर ले।
15. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए पपीते के गुदे को मैश करके अपने चेहरे पर लगाये। थोड़ी देर बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर ले।
16. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए बेसन और पानी का मिश्रण बनाकर ब्लैक हैंड्स पर लगाकर ऊगली से रगड़कर साफ कर ले।
17. ब्लैक हैंड्स से छुटकारा पाने के लिए दिन में 3 बार नीबू का रस लगाये। इससे भी ब्लैक हैंड्स साफ हो जाते है।