दूध से निखारे अपना सौंदर्य

दूध इंसान को  दिया जाने वाला पहला आहार होता है और भारतीयों को दूध और दूध से बनी चीजें हमेशा से प्रिये रही है। लकिन दूध सेहत के लिए ही नहीं बल्कि  सौन्दर्य के लिये भी उपयोगी होता है। आइये इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताएगे की किस प्रकार दूध से आपकी त्वचा में निखार आ सकता है ।

Woman holding a glass of milk

जिस प्रकार दूध मे मौजूद प्रोटीन और विटामिन एक आदमी को बड़ा होने में मदद करता है उसी प्रकार दूध हमारी त्वचा के लिए भी बहुत उपयोगी होता है।दूध का प्रयोग करके चहरे को निखारा जा सकता है और कई सारी त्वचा समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है ।

दूध का प्रयोग चेहरे पर

woman with milk and red roses

  • आधा गिलास कच्चे दूध में गुलाब के 2 फूलो को पीसकर 30 मिनट तक भिगोये फिर तैयार किये गए लेप को धीरे धीरे चेहरे पर लगाये,सुखाने के बाद ठंडे पानी से धो ले,त्वचा गुलाबी और नर्म हो जायेगी ।
  • कच्चे दूध में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आता है ।
  • दूध में थोडा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह शाम लगाने से मुँहासे दूर होते है ।
  • आधा चम्मच काले तिल और सरसो को बारीक़ पीसकर दूध में मिलाकर लगाने पर मुहासों पर लगाने से फायदा मिलेगा ।

दूध का प्रयोग होठो पर

  • होंठ अगर काले हो गए हो तो दूध को होठो पर लगाने से कालापन दूर होता है ।
  • अगर आपके होंट फट गए हो तो रात को सोने से पहले एक बूद गुलाबजल और नीबू के रस को दूध के मलाई में मिलाकर लगा ले।

हाथ और नाख़ून के लिए दूध का प्रयोग

  • नाखूनों को सुंदर बनाने के लये कुछ देर तक नाखूनों को दूध में भिगोकर रखे ।
  • बर्तन साफ करने से हाथ खुरदरे हो जाते है दूध में नीबू का रास मिलाकर हाथो पर लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है ।
  • दूध और इसमें मौजूद गुणकारी अवयवो का उपयोग लगभग हर सौन्दर्य उत्पात में किया जाता है लकिन घर पर दूध से सौंदर्य को निखारने के लिए इसके द्वारा बनाये जाने वाले लेप और विधियो की सही जानकारी प्राप्त करके आप दमकती त्वचा और निखार  प्राप्त कर सकते हो ।

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.