आँखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे एक गंभीर त्वचा समस्या नही है, लेकिन वे लोग अस्वस्थ, थके हुए और उम्रदराज लगते है।पुरुषो और महिलाओ दोनों को विभिन्न आयुवर्ग में डार्क सर्कल हो सकते है।
खूबसूरत दिखना सभी को अच्छा लगता है, लेकिन आँखों के नीचे पड़ने वाले काले घेरे आपकी खूबसूरती को बिगाड़ सकते है।डार्क सर्कल की समस्या कई वजह जैसे शुष्क त्वचा, पोषक तत्वों की कमी होना, अनुवांशिकता, मानसिक या शारीरिक तनाव, नींद की कमी, बहुत ज्यादा समय तक कंप्यूटर सिस्टम पर काम करने के कारण भी हो सकता है। डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप आसानी से कुछ घरेलू उपचार का उपयोग कर सकते है। जिनके उपयोग से काले घेरे की समस्या से निजात पाया जा सकता है।
पाये डार्कसर्कल से छुटकारा
1. खीरा :– एक ताजा खीरे की मोटी स्लाइस काट कर 30 मिनट के लिए फ्रिज में ठंडा करे।उसके बाद 10 मिनट के लिए अपनी आँखों पर रखे और फिर पानी से धो ले। ऐसा सप्ताह या उससे अधिक दिन में दो बार दोहराये,आराम मिलेगा।
2. बादाम का तेल :— बादाम का तेल एक अच्छा प्रकृतिक घटक है।डार्कसर्कल से छुटकारा पाने के लिए बादाम के तेल को आँखों के आस पास लगाकर रात को सो जाये और सुबह ठंडे पानी से मुँह धो ले।
Recommended:
दूध से निखारे अपना सौंदर्य
बनाये अपने बालो को रेशमी मुलायम
3. टी बैग :— काले सर्कल से निजात पाने के लिए ठंडी टी बैग का उपयोग भी किया जाता है।टी बैग में मौजूद टेनिन तत्व आँखों की सूजन ओर डार्कनेस को कम करता है।
4. आलू :— कच्चे आलू का रस निकाल कर कॉटन की बॉल्स की सहायता से अपनी आँखों के आस पास लगाये ओर 10-15 मिनट लगाकर छोड़ दे।उसके बाद ठंडे पानी से अच्छी तरह साफ कर ले। यह बहुत ही अच्छा असरकारी नुस्खा है।
5. चाय पत्ती का पानी :— चाय पत्ती को पानी में उबाल ले और ठंडा होने के लिए रख दे।इसके बाद कॉटन के बॉल्स को उसमे भिगोकर आँखों के प्रभावित क्षेत्र पर लगाये।थोड़ी देर बाद पानी से चेहरा साफ कर ले। नियमित रूप से ऐसा करने से आँखों के काले घेरे तेजी से कम हो सकते है।
6. सन्तरे का रस और ग्लिसरीन :— ग्लिसरीन और सन्तरे के रस को मिलाकर मिश्रण को रोजाना आँखों के आस पास लगाये और थोड़ी देर बाद पानी से साफ कर ले।
7. गुलाब जल :— गुलाब जल से भिगोई हुई रुई को बन्द आँखों पर रखे, ऐसा 10 मिनट तक करे।ऐसा कुछ हफ्तों के लिए दिन में दो बार करे।इस उपाय से आराम मिलेगा।
8. पुदीना पत्ता :— पुदीने की पत्तियो पीस कर अपनी आँखों के आस पास लगा कर कुछ देर छोड़ दे और फिर आँखों को पानी से साफ कर ले आराम मिलेगा।
9. बादाम,नीबू व दूध– तीन बादाम, नीबू का रस की 5-6 बूंदे ओर दूध मिलाकर पेस्ट बनाकर अपनी आँखों के आस पास लगाये। 15 मिनट बाद कॉटन से साफ कर ले।ऐसा नियमित रूप से करने से डार्क सर्कल से निजात मिलेगा।