एलोवेरा फेस पैक

सुन्दर और चमकदार त्वचा हर कोई चाहता है। एलोवेरा प्रकृति में पाये जाने वाला एक ऐसा तत्व है, जो आपकी त्वचा को सुन्दर और चमकदार बनाता है वे साथ ही झुर्रियों से, उम्र से पड़ने वाले धब्बो को दूर करने में, सूजन को दूर करने में मदद करता है।

एलोवेरा के एंटी ऑक्सीडेंट गुण के होने से कारण त्वचा सम्बन्धी सभी समस्याओं को दूर करने में सहायक होता है।इस घटक का सबसे अच्छा गुण यह है कि यह सभी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद है। जानिए एलोवेरा फेस पैक बनाने के कुछ आसान घरेलू तरीके।

Also read:
आंवले के गुणकारी गुण
मेकअप के बिना लगे आकर्षक

एलोवेरा फेस पैक

1. तैलीय त्वचा (ऑयली स्किनई ) को अक्सर नवीनीकरण की आवश्यकता  होती है। एलोवेरा का एस्ट्रिजेंट गुण आपकी त्वचा को चमकदार  बनाता है  घर पर एलोवेरा का फेस पैक बनाने के लिये इसके कांटे साफ करके एलोवेरा के पत्तो को जल में उबाल कर पेस्ट बना ले। इसके बाद पेस्ट में शहद मिलाकर ,इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर 15 मिनट बाद पैक को  पानी से धो ले। इस पैक से त्वचा का अतिरिक्त तेल निकल जाता है।

2. रूखी त्वचा ( ड्राई स्किन ) को हाइड्रेशन की आवश्यकता होती है और आप त्वचा की इस जरूरत को एलोवेरा फेस पैक की मदद से पूरा कर सकते है।एलोवेरा जैल, कॉटेज चीज, खजूर और खीरे को मिलाकरपेस्ट बनाकर इसमें थोड़ा सा नीबू का जूस
मिलाकर चेहरे पर लगाये। 30 मिनट पैक को लगाने के बाद अपने चेहरे को धो ले।इससे आपकी स्किन अच्छे से हिइड्रेटेट हो जायेगी।

3. चेहरे पर झुर्रियां किसी को भी पसंद नही है। एलोवेरा का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आप चेहरे से झुर्रियों के निशान दूर करने के साथ साथ त्वचा का रंग भी साफ होता है। एलोवेरा और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाये। तैयार पेस्ट को 15 मिनट अपने चेहरे पर लगाने के बाद ठंडे पानी से धो ले। इस पैक का इस्तेमाल नियमित रूप से करने से धीरे धीरे झाइयों के निशान चले जाते है और आपकी त्वचा में कसाव भी आता है।

4. एलोवेरा जेल में कुछ बुँदे नीबू के रस की मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाये। 15 मिनट बाद आने चेरे को हल्के गर्म पानी से साफ का ले।नियमित रूप से इस पैक को लगाने से टैन को हटा कर आपके चेहरे को चमकदार बनाता है।

5.सवेदनशील त्वचा पर बहुत से ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से एलर्जी हो जाती है।सवेदनशील त्वचा के लिए एलोवेरा जैल में खीरे का जूस , दही और गुलाब का तेल  मिलाकर पैक तैयार कर ले। पैक को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दे।सूखने के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो । इस पैक के इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा चमकदार और तरोताजा नजर आएगी।आप गुलाब के तेल की जगह  आवश्यक तेलो का इस्तेमाल कर सकते है।

बिग बॉस विजेता के बारे मे जानने के लिए क्लिक करे

6. एलोवेरा जैल में दो चम्मच ऑलिव ऑयल और ओट्स की बराबर मात्रा मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले।तैयार पेस्ट को लगभग 5-10 मिनट के लिए धीरे धीरे अपने चेहरे पर मले । 10 मिनट बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले। यह पैक मृत त्वचा को निकलने में सहायक है और साथ ही मुरझाई हुई त्वचा को चमकदार बनाती है।

7.एलोवेरा जैल को आम के गूदे और नीबू के रस के साथ मिलकर ब्लेंड करके पेस्ट तैयार करे।तैयार पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाकर पानी से धो ले। यह पैक त्वचा की मर्त कोशिकाओं को हटाता है और अंदर से रोकी त्वचा को साफ वे चमकदार बनाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.