सलमान खान :- हिन्दी फिल्मो के मशहूर फिल्म अभिनेता सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। प्यार से लोग इन्हें सल्लू भाई, भाईजान, टाइगर, बजरंगी भाईजान आदि कई नामो से पुकारते है। ये अच्छे अभिनेता तो है ही इसके साथ-साथ फिल्म निर्माता, सिंगर, टेलीविजन पर्सनैलिटी और समाजसेवी भी है।
सलमान खान
सलमान खान ने अपने करियर में छोटी-बड़ी सभी तरह की फिल्मो में काम किया और धीरे-धीरे फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई।सलमान खान का फिल्मी सफर फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से शुरू हुआ, इनकी पहली सुपरहिट फिल्म ‘मैने प्यार किया’ है।इनकी फेन फॉलोइंग का ये आलम है कि उनके घर के बहार उनके चाहनो वालो की भीड़ हमेशा लगी रहती है।
प्रारभिक जीवन
सलमान खान का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में हुआ था।इनके पिता का नाम सलीम खान है, जो मशहूर फ़िल्म लेखक रहे है।इनके पिता जम्मू कश्मीर से है।इनके पिता ने दो शादी की है। इनकी माता का नाम सुशील चरक है, जो महाराष्ट्रीयन है और पूर्व अभिनेत्री हेलेन इनकी सौतेली माँ है। अरबाज खान ओर सुहेल खान इनके दो भाई है। अलवीरा और अर्पिता सलमान खान की दो बहने है।
एजुकेशन पढ़ाई
सलमान खान की प्रारम्भिक पढ़ाई ग्वालियर में सिंधिया स्कूल से हुई है यह ये अपने भाई अरबाज खान के साथ पढ़ते थे। इसके बाद की पढ़ाई इन्होंने मुंबई के बांद्रा के सेंट स्टेनिस्लॉस हाईस्कूल से की।
करियर
सलमान खान ने अपने फ़िल्म करियर की शुरुआत एक सहायक अभिनेता के रूप में शुरू हुई। इनकी पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी। मुख्य अभिनेता के रूप में इनकी पहली फिल्म ‘मैने प्यार किया’ थी जो सुपरहिट रही थी। उसके बाद इनकी फिल्म ‘हम आपके है कौन’ आयी।इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़े ओर साथ सलमान खान ने अपने अभिनय से सभी का दिल जीता। फिल्म तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी में इनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई और साथ ही अपने अभिनय से सभी को भावुक भी किया।तेरे नाम फिल्म में सलमान खान को लेकर उनके फैंस की दिवानगी कुछ इस तरह रही की उन्होंने सलमान की तरह ही अपने बालो की स्टाइल रखी और वह हेयर स्टाइल तेरे नाम से मशहूर हुई।
इसके बाद इन्होंने कई फिल्मो में काम किया और साथ ही इनके प्रशंसको में भी इजाफा हुआ है क्योंकि सलमान खान को एक्शन फिल्मो में ज्यादा पसन्द किया गया है। फिल्म वांटेड के बाद फिल्म ‘एक था टाइगर‘ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और साथ ही इनका नाम टाइगर भी पड़ा। इसके बाद फिल्म दंबग में चुलबुल पण्डे, फिल्मबजंरगी भाई जान में बजरंगी भाई और फ़िल्म सुल्तान में सुल्तान के रूप में इनके प्रंशसको इन्हें खूब पसन्द किया। इनकी फिल्म सुल्तान ने तो बॉक्स ऑफिस के सरे रिकॉर्ड तोड़े। इन्होंने लगातार हिट फिल्मो की झंडी लगा दी।
हिट फिल्म
मैने प्यार किया, साजन, पत्थर के फूल, अंदाज अपना अपना, हम आपके है कौन, करण अर्जुन, जुड़वाँ, प्यार किया तो डरना क्या, बीवी नम्बर 1, हम दिल दे चुके सनम, हम साथ साथ है, ख़ामोशी, बन्धन, दुल्हन हम ले जायेगे, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, नो एंट्री, क्योंकि, पार्टनर, वांटेड, दंबग, वीर, युवराज, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाई जान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान
सलमान खान से जुडी दिलचस्प बाते
1. सलमान खान का बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शन नाम का खुद का प्रोडक्शन हॉउस है, जो भी कमाई इस प्रोडक्शन से होती है, उसे बीइंग ह्यूमन ट्रस्ट में दान किया जाता है।
2. सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म मैने प्यार किया को इंग्लिश में वेन लव काल्स नाम से डब किया गया जो गुयाना के कैरिबियन मार्केट में सबसे बड़ी हिट मूवी रही थी।
3. वर्ष् 2008 में सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो ‘दस का दम’ से टीवी की दुनिया पर कदम रखा और दर्शको ने इन्हें खूब पसंद किया। इस शो ने टीआरपी के सरे रिकॉर्ड तोड़े और दर्शको ने इन्हें होस्ट के रूप में बहुत पसंद किया।
4.सलमान खान एक अच्छे अभिनेता तो है ही ये एक अच्छे होस्ट भी है। इन्होंने कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट [बिग बॉस ११ के बारे मै पढ़े] किया और इस शो ने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़े। इस रियलिटी शो में सलमान खान की होस्टिंग को खूब पसंद किया गया।
5. सलमान खान का नाम सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या रॉय कई हीरोइन के साथ उनका अफेयर चर्चा मे रहे, लेकिन प्यार के मामले में ये ज्यादा सफल नही ही पाये। ऐश्वर्या रॉय के साथ इनका अफयेर काफी दिनों तक चला लेकिन ज्यादा सफल नही रहा। खबरे ऐसी भी आयी थी की सलमान खान ने ऐश्वर्या के साथ काफी बदसलूकी की जिस वजह से उनका ब्रेकअप हो गया और ऐश्वर्या ने यह भी स्वीकारा की सलमान खान ने उन पर हाथ तक उठाया था।
6. कैटरीना कैफ के साथ भी सलमान खान के अफयेर की खूब चर्चाये हुई और कैटरीना ने भी स्वीकारा की वे सलमान के साथ सीरियस रिलेशन में थी। लेकिन बाद मे केटरीना की रण बीर कपूर से नजदीकियों ने दोनों को अलग क्र दिया।
7. सन् 2012 में सलमान खान की वेक्स की मूर्ति न्यूयार्क के मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित किया गया।
8. सन् 2013 में ये इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले सेलिब्रिटी बने।
9.सलमान खान से जुडी विवादों की सूची
* हिट एंड रन केस के मामला में सलमान खान काफी लम्बे समय से आरोपी है। इन पर आरोप है की उन्होंने शराब पी कर नशे में सड़क किनारे पर सो रहे लोगो पर अपनी कार से कुचल दिया था। हाल ही में वे इस केस से बरी हो गए है।
* सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का करने का मामला दर्ज है। यह मामला उस वक्त का है जब वे जोधपुर में हम साथ साथ है की शूटिंग कर रहे थे।
* ऐश्वर्या रॉय से उनके अफेयर के दौरान हुए विवादों भी काफी चर्चा में रही थी।
* कैटरीना कैफ की जन्मदिन पार्टी पर शाहरुख़ खान से हुआ विवाद भी बहुत चर्चा में रहा।
10. सलमान खान की ज्यादातर फिल्म ईद पर रिलीज होती है क्योंकि वे इस दिन को औने लिए लकी मानते है।
11. वे हमेशा अपने हाथ में एक नीले रंग का ब्रेसलेट पहनते है।ये उसे अपने लिए लकी मानते है।
सलमान खान की जीवनी
नाम — अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान
निक नाम — सल्लू, टाइगर, भाईजान, दबंग
जन्मदिन — 27 दिसम्बर 1965
आयु — 49 वर्ष
ऊँचाई — 174 cm, 5’8″
वजन — 75 kg
जन्मस्थान — इंदौर मध्यप्रदेश
होमटाउन — मुम्बई
प्रोफेशन — एक्टर, प्रोड्यूसर, टेलीविजन होस्ट, सिंगर
स्कूल — सिंधिया स्कूल ग्वालियर(मध्यप्रदेश) और सेंट स्टेनिस्लॉस हाई स्कूल बांद्रा (मुम्बई)
पहली फिल्म(debut)— बीवी हो तो ऐसी (सपोर्टिंग रोल)
परिवार
पिता — सलीम खान
माता — सुशील चरक (by birth), हेलन (step mother )
भाई — अरबाज़ खान, सुहेल खान
बहन — अलवीरा, अर्पिता
रुचियां — पेंटिंग, स्विमिंग
Salman sir mai aapke bahnoie aayush sharma ke liyae
Movie ki script likha ho main aapko sonana chahata ho
Aap sai milna chahata hoo
i love salman sir
sir me aapka buhat bada fan hu
your fan
Film industry m salmaan sir se Acha na to koi hero aaya h or na aayega. Inki har ek baat sabse alag h.
you are the best actor I thought
SaLu BhAi
Logo ko musibat mein sath dene wale daanvir ko Mera salam .
Love u salman l m ur big fan …….
aapki love flem very nice h
salman khan the best actoe
Best actor but i don’t like u.
wish you a very happy birthday Salman Sir, I love you sir and then I am a big fan of you sir, Mai aapse Milne chata hu.
Thank you
Nice information about salman khan
i am fan of the sallu bhai