दूध इंसान को दिया जाने वाला पहला आहार होता है और भारतीयों को दूध और दूध से बनी चीजें हमेशा से प्रिये रही है। लकिन दूध सेहत के लिए ही नहीं बल्कि सौन्दर्य के लिये भी उपयोगी होता है। आइये इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताएगे की किस प्रकार दूध से आपकी त्वचा में निखार आ सकता है ।
जिस प्रकार दूध मे मौजूद प्रोटीन और विटामिन एक आदमी को बड़ा होने में मदद करता है उसी प्रकार दूध हमारी त्वचा के लिए भी बहुत उपयोगी होता है।दूध का प्रयोग करके चहरे को निखारा जा सकता है और कई सारी त्वचा समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता है ।
दूध का प्रयोग चेहरे पर
- आधा गिलास कच्चे दूध में गुलाब के 2 फूलो को पीसकर 30 मिनट तक भिगोये फिर तैयार किये गए लेप को धीरे धीरे चेहरे पर लगाये,सुखाने के बाद ठंडे पानी से धो ले,त्वचा गुलाबी और नर्म हो जायेगी ।
- कच्चे दूध में गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाने से निखार आता है ।
- दूध में थोडा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह शाम लगाने से मुँहासे दूर होते है ।
- आधा चम्मच काले तिल और सरसो को बारीक़ पीसकर दूध में मिलाकर लगाने पर मुहासों पर लगाने से फायदा मिलेगा ।
दूध का प्रयोग होठो पर
- होंठ अगर काले हो गए हो तो दूध को होठो पर लगाने से कालापन दूर होता है ।
- अगर आपके होंट फट गए हो तो रात को सोने से पहले एक बूद गुलाबजल और नीबू के रस को दूध के मलाई में मिलाकर लगा ले।
हाथ और नाख़ून के लिए दूध का प्रयोग
- नाखूनों को सुंदर बनाने के लये कुछ देर तक नाखूनों को दूध में भिगोकर रखे ।
- बर्तन साफ करने से हाथ खुरदरे हो जाते है दूध में नीबू का रास मिलाकर हाथो पर लगाने से त्वचा मुलायम हो जाती है ।
- दूध और इसमें मौजूद गुणकारी अवयवो का उपयोग लगभग हर सौन्दर्य उत्पात में किया जाता है लकिन घर पर दूध से सौंदर्य को निखारने के लिए इसके द्वारा बनाये जाने वाले लेप और विधियो की सही जानकारी प्राप्त करके आप दमकती त्वचा और निखार प्राप्त कर सकते हो ।