बिग बॉस 13 विनर :- बिग बॉस कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे बड़ा रियलिटी शो है। यह शो अपने दस सीजन पूरे कर चुका है। रियलिटी शो में बिग बॉस का शो सबसे लोगप्रिय ओर मनोरंजक शो रहा है। बिग बॉस का शो हर साल एक नियमित अवधि के लिये प्रसारित होता है। यह शो भारत मे इतना लोकप्रिय है कि यह शो बिग बॉस तमिल और कन्नड़ भाषा में भी प्रसारित हो रहा है।
बिग बॉस के शो एक सेलिब्रिटी शो है इस शो में अलग -अलग क्षेत्र जैसे खेल जगत, सिंगर, हास्य कलाकार, अभिनेता,अभिनेत्री भिन्न प्रकार के सेलिब्रिटी इस शो का हिस्सा बनते है।आप इस शो में अपने पसंदीदा टीवी कलाकारों को लाइव देख सकते हो। आये जाने बिग बॉस 13 विनर और पुराने सभी सीजन के विनर्स के नाम।
बिग बॉस 13 विनर के नाम
बिग बॉस के घर में सभी प्रतियोगी को इस शो में ऐसे संसाधन के बिना इस घर मे रहना होता जिससे वे भारी दुनिया से सम्पर्क न कर सके। सभी प्रतियोगी को हर हफ्ते टास्क दिए जाते है ओर साथ ही घर के सभी काम सभी प्रतियोगियों को मिलकर करना होता है। हर हफ्ते एलिमिनेशन होता है।

नॉमिनेट प्रतियोगी को घर में सुरक्षित रहने के लिए आम जनता से वोट के लिए अपील करनी होती है। जिसे ज्यादा वोट मिलती है वो घर में सुरक्षित हो जाता है और जिसे वोट काम मिलती है। वो प्रतियोगी घर से बहार हो जाता है। आज हम इस आर्टिक्ल में बिग बॉस के सभी विनर नाम और होस्ट करता के बारे में हिंदी में बताने जा रहे है।
ये भी पड़े:
निया शर्मा की बायोग्राफी इन हिन्दी
बिग बॉस 13 प्रतियोगी नाम सूची इन हिंदी
बिग बॉस के होस्ट
इस शो को एक सेलिब्रिटी होस्ट करता है इस शो को कई फेमस सेलिब्रिटी ने होस्ट किया है।इस शो को अमिताभ बच्चन, शिल्पा शेट्टी, अरशद वारसी, सलमान खान ने होस्ट किया है। पिछले कई सीजन को सलमान खान ने होस्ट कर रहे है। सलमान खान एक अच्छे अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे होस्ट भी है।
रियलिटी शो बिग बॉस अब तक अपने 10 सीजन पूरे कर चुका है।यह एक सेलिब्रिटी शो रहा है लेकिन बिग बॉस सीजन 10 में पहली बार भारत की आम जनता को उस शो का हिस्सा बनने का मौका दिया गया । सीजन 10 में कोमनर्स को सेलिब्रिटी के साथ इस शो का हिस्सा बनने का मौका दिया गया ओर सीजन 10 में फेमस सेलिब्रिटी को पीछे छोड़ते हुए एक कॉमन मेन विजेता रहा है।
अब एक बार फिर से बिग बॉस सीजन 13 में भी कोमनर्स को मौका दिया जा रहा है बिग बॉस सीजन 13 जल्द ही कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। बिग बॉस के सभी सीजन 1,2,3,4,5,6,7,8,9,10 और बिग बॉस 13 विनर के नाम की सूची निम्न प्रकार से है।
- राहुल राय
- आशुतोष कौशिक
- बिंदु दारा सिंह
- श्वेता तिवारी
- जूही परमार
- उर्वशी ढोलकिया
- गौहर खान
- गौतम गुलाटी
- प्रिंस नरूला
- मनवीर गुर्जर
बिग बॉस विनर विवरण
बिग बॉस 1 विनर – राहुल राय

राहल राय बिग बॉस सीजन – 1 के विजेता रहे है। ये बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है। बिग बॉस सीजन – 1 अरशद वारसी के द्वारा होस्ट किया गया था। ओर यह सीजन सोनी चैनल कर प्रसारित किया गया था।
बिग बॉस 2 विनर – आशुतोष कौशिक

आशुतोष कौशिक बिग बॉस सीजन 2 के विजेता रहे है।इससे पहले आशुतोष कौशिक Mtv पर प्रसारित रियलिटी शो Mtv रोडीज़ के विजेता रहे है। ये सहारनपुर के रहने वाले है। बिग बिस सीजन – 2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था।
बिग बॉस 3 विनर – बिंदु दारा सिंह

बिंदु दारा सिंह बिग बॉस सीजन -3 के विजेता रहे है।इस सीजन को श्री अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था। बिंदु दारा सिंह एक टीवी कलाकार है।
बिग बॉस 4 विनर – श्वेता तिवारी

श्वेता तिवारी बिग बॉस सीजन -4 की विजेता रही है और साथ ही इस शो को जीतने वाली पहली महिला थी। इस शो को पहली बार सलमान खान ने होस्ट किया थी।
बिग बॉस 5 विनर – जूही परमार

जूही परमार बिग बॉस सीजन-5 की विजेता रही है।जूही परमार एक फेमस टीवी अभिनेत्री है। सीजन -5 को संजय दत्त और सलमान खान ने होस्ट किया था।
बिग बॉस 6 विनर – उर्वशी ढोलकिया

बिग बॉस सीजन -6 की विजेता उर्वशी ढ़ोलकिया रही है। इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था।
बिग बॉस 7 विनर – गौहर खान

गौहर खान बिग बॉस सीजन -7 की विजेता रही है। इस शो को सलमान खान ने होस्ट किया था।
बिग बॉस 8 विनर – गौतम गुलाटी

गौतम गुलाटी बिग बॉस सीजन -8 के विजेता रहे है।इस सीजन को सलमान खान और फराह खान ने होस्ट किया था।
बिग बॉस 9 विनर – प्रिंस नरुला

प्रिंस नरुला बिग बॉस सीजन -9 के विजेता रहे है।प्रिंस नरुला बिग बॉस से पहले M tv रोडीज़ ओर स्प्लिट्सविला रियलिटी शो के भी विजेता रहे है। इस सीजन को सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया था।
बिग बॉस 10 विनर – मनवीर गुर्जर

मनवीर गुर्जर बिग बॉस सीजन 10 के विजेता रहे है। सीजन 10 में पहली बार आम जनता को इस शो का हिस्सा बनने का मौका दिया गया था।ओर साथ ही इस सीजन को एक कॉमन मेन ने जीता । इस सीजन में सलमान खान ने मेजबानी की भूमिका निभाई थी।
बिग बॉस 11 विनर – शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन -11 की विजेता रही है । शिल्पा शिंदे एक फेमस टीवी अभिनेत्री है । फेमस टीवी शो भाभी जी घर में है में अंगूरी भाभी का रोल निभाया था । सीजन -11 में शिल्पा शिंदे ने फेमस अभिनेत्री हिना खान और विकास गुप्ता को पीछे छोड़ते हुए विजेता बनी । सीजन -11 को सलमान खान ने होस्ट किया था ।
बिग बॉस 12 विनर – दीपिका कक्कर

दीपिका कक्कर बिग बॉस सीजन -12 की विजेता रही है। ये बहुत ही फेमस टीवी अभिनेत्री है । दीपिका कक्कर ने बहुत ही फेमस टीवी शो ससुराल सिमर का में सिमर भारद्वाज का पात्र निभाया था। इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था ।
बिग बॉस 13 विनर नाम
बिग बॉस सीजन 13 के विजेता नाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। आप अपने फेवरेट कंटेस्टेंट का नाम कमेंट बॉक्स मै लिखे। हम इस जगह को जल्द ही बिग बॉस 13 विनर के नाम से भर देंगे।